नाहन : सिरमौर जिला के शैक्षणिक जगत में पीजी कॉलेज नाहन ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। पझौता महाविद्यालय में हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पीजी कॉलेज नाहन को ओवरऑल बेस्ट ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।
इस वार्षिक जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिरमौर जिले के कुल 13 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जहाँ पीजी कॉलेज नाहन के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक पदक अपने नाम किए। कॉलेज के प्रतिभागियों का नाहन लौटने पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

पीजी कॉलेज नाहन के प्राचार्य डॉ. वैभव शुक्ला ने इस शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पझौता कॉलेज हर वर्ष शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रमों का सफल आयोजन करता है, जिसमें जिले भर के कॉलेज भाग लेते हैं।
डॉ. शुक्ला ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज नाहन के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा और उन्होंने 13 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। सबसे अधिक पदक जीतने के कारण ही ओवरऑल ट्रॉफी पर पीजी कॉलेज नाहन का कब्जा हुआ, जो पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है।
प्राचार्य डॉ. वैभव शुक्ला ने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागी छात्रों और उनके कंटिजेंट इंचार्ज को विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन ने ही यह शानदार सफलता दिलाई है। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि कॉलेज में शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों को दिए जाने वाले महत्व को भी रेखांकित करती है।