नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव भगवानपूर, डॉ. पीपलीवाला निवासी एक महिला को उसके घर से 40 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया है। महिला पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तार महिला की पहचान संजिदा (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अब्दुला की पत्नी हैं। पुलिस के अनुसार, संजिदा अपने घर से स्मैक/चिट्टा बेचने का अवैध कारोबार चलाती थी। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और तलाशी के दौरान 40 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद किया।
इस मामले में पुलिस थाना माजरा में ND&PS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ आगे की जांच जारी है पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार या नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।