मंडी : कोरोना काल के इस कठिन दौर में नगर परिषद सुंदरनगर के कर्मचारी लगातार कार्य कर शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चला रहे हैं। इन सेवाएं को लेकर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने नगर परिषद के कर्मचारियों को नगर परिषद के माध्यम से पीपीई किट के साथ कोरोना से बचाव को लेकर किट्स वितरित की गई।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कोरोना की इस संकट की घड़ी में सफाई कर्मचारी अपने और परिवार की परवाह किए बिना शहर की सफाई कर रहे हैं। वहीं नगर परिषद के कर्मचारी संक्रमित लोगों के घरों को सेनेटाइज कर रहे हैं। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि जहां परिवार में कोई पॉजिटिव केस आ जाता है तो परिवार के लोग भी डरते हैं, लेकिन नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाते हैं।