पुणे में दम दिखाएंगे हिमाचल के 400 खिलाड़ी, सोलन में बनी रणनीति

Photo of author

By Hills Post

सोलन: महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सुपर मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के करीब 400 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं। रविवार को सोलन के रेस्ट हाउस में सुपर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

एसोसिएशन के सीईओ और प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि 27 से 31 जनवरी तक पुणे में होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 22 खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल, तैराकी और शूटिंग जैसे प्रमुख खेल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भले ही हिमाचल भौगोलिक रूप से एक छोटा राज्य है, लेकिन मास्टर्स गेम्स में इसका प्रदर्शन हमेशा सराहनीय रहा है। धर्मशाला में आयोजित पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल ने शानदार खेल दिखाते हुए देश भर में पांचवां स्थान हासिल किया था।

14 दिसंबर को होंगे बास्केटबॉल ट्रायल

बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए विनोद कुमार ने बताया कि हमीरपुर में संपन्न हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किन्हीं कारणों से बास्केटबॉल के मुकाबले नहीं हो पाए थे। इसलिए, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन करने हेतु अब 14 दिसंबर को ट्रायल रखे गए हैं। यह ट्रायल कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा में आयोजित होंगे। इसमें प्रदेश भर के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बास्केटबॉल खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

इस बैठक में एसोसिएशन के निदेशक बक्शीचंद जसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कपूर, संयुक्त सचिव केवल राम, सोलन जिलाध्यक्ष रजनीश कौशिक, बीके जोशी, कुनाल सूद, कमलेश कुमार, लीला दत्त, लोकेंद्र शर्मा, अजीतपाल वर्मा, उपेंद्र और अजय वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे और आगामी रणनीति पर मंथन किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।