पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज, एक लाख कर्मचारी विधानसभा घेराव को तैयार

Photo of author

By Hills Post

मंडी: एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष लेख राज ने आज यहाँ मंडी में कहा कि प्रदेश भर में एनपीएस कर्मचारी विधायकों से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठा रहे हैं। सभी विधायकों से बजट सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली के बिल को पास करवाने की गुहार भी लगाई जा रही है। परन्तु यदि इस मांग पर इस बार के बजट सत्र में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो हिमाचल प्रदेश के एक लाख कर्मचारी शिमला में विधानसभा का घेराव करेंगे और तब तक अपने घर नहीं जाएंगे जब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।

उधर कर्मचारी नेता सदर विधायक अनिल शर्मा ने एनपीएस कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि वे पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे। यह आश्वासन उन्होंने मिलने आए एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया। वहीं उन्होंने इनकी मांग को बजट सत्र के दौरान सत्र में प्रमुखता से उठाने का भरोसा भी दिलाया। बता दें कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधायकों के घर जाकर उन्हें ज्ञापन देने का अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कर्मचारी सदर विधायक अनिल शर्मा से उनके घर पर जाकर मिले। अनिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का जिसे साथ मिलता है उसकी सरकार प्रदेश में बनती है। कर्मचारियों की जो भी जायज मांगें हैं उन्हें पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।