पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

Photo of author

By Hills Post

चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। संदीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक, कैथल को यमुनानगर का पुलिस अधीक्षक, हनिफ कुरैशी, कमांडैंट- द्वितीय बटालियन, आईआरबी भोंडसी को हिसार का पुलिस अधीक्षक तथा राजिन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, पानीपत को चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन का कमांडैंट लगाया गया है। इसी प्रकार, सिबाश कबिराज, पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर को कमांडो नेवल करनाल का पुलिस अधीक्षक, राजबीर सिंह, कमांडैंट चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन को पुलिस अधीक्षक, क्राइम तथा पंकज नैन, पुलिस अधीक्षक, हिसार को पुलिस अधीक्षक पानीपत लगाया गया है। सिमरदीप सिंह, एएसपी, जींद को कैथल का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।