पुलिस ने सहारनपुर से पकड़ा उद्घोषित अपराधी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: जिला सिरमौर इन दोनों बेहरतीन कार्य कर रही है, जहां पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है वहीं उद्घोषित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक तेजी से एक अभियान चलाया गया है । इसी अभियान के अंतर्गत नाहन पी.ओ. सैल. एक वांछित उद्घोषित अपराधी को सहारनपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है |

पुलिस से मिली जानकारी के यह वांछित उद्घोषित अपराधी मुनतीयाज निवासी गांव रायपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है की इस के विरुद्ध 28 अप्रैल 2011 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस थाना में पशु क्रूरता अधिनियम समेत अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में समय पर उपस्थित नहीं होने पर इसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। पुलिस को लम्बे समय से इसकी तलाश थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बयाया कि वांछित उद्घोषित अपराधी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में आईपीसी की धारा 176(ए) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।