पुलिस ने स्कूली छात्रों को नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

Demo

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी पुलिस ने स्कूली छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान की शुरूआत की है। इसके लिए उन्होंने जितने भी स्कूल उनके थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते है हर स्कूलों में जाकर वह स्कूली छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है। नशे के प्रति जागरूक करने की शुरूआत ज्वालामुखी पुलिस ने रा.व.मा.पाठशाला ज्वालामुखी में नशे के दुष्प्रभावों से छात्रों को जागरूक करके इस अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर थाना प्रभारी दौलत राम शर्मा ने स्कूली छात्रों को संम्बोधित करते हुए छात्रों से कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आजकल आप जैसे युवाओं में नशीले पदार्थों का सेवन बहुत ज्यादा बढ़ गया है

जिसको दूर करने के लिए हमें इस अभियान की शुरूआत करनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि नशा एक बहुत बुरी आदत है तथा अगर किसी को भी एक बार यह लत लग जाए तो फिर छोडऩे का नाम ही नहीं लेती है तथा कई बार तो यह भयानक बीमारी का रूप लेकर आदमी को अंदर ही अंदर खाती रहती है तथा उम्र से पहले ही व्यक्ति अपनी जान गवा बैठता है। उन्होंने कहा कि इसलिए आप सभी छात्र इन नशीले पदार्थों से अपने आप को दूर रखे,क्योंकि इससे शरीर कई गम्भीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों से अपने अनुभव सांझा करते हुए उन्हें बताया कि आजकल शहरों में हो रहे ज्यादातर हादसे सिर्फ दोपहिया वाहनों के हो रहे है तथा हर रोज किसी नौजवान की मौत होती आ रही है। दौलत राम शर्मा ने दोपहिया वाहन चलाने वाले छात्रों को हेलमेट पहनने व वाहन की गति पर नियंत्रण रखने के लिए भी कहा।यातायात के अन्य नियमों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर उनके साथ ए.एस.आई.ट्रैफिक भूपिंद्र सिंह,मुख्य आरक्षी बलदेव डोगरा स्कूल के एन.एस.एस.प्रभारी नरवीर गुरलानी,अश्वनी दत शर्मा व प्रवक्ता राजीव जोशी भी उपस्थित थे।