पुलिस ने हटाए ज्वालामुखी मंदिर मार्ग से अतिक्रमण

Demo

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी मंदिर में चल रहे श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान आने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ज्वालामुखी पुसिस ने मंदिर मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए कथित अतिक्रमण को लेकर उनके चालान काटे। अतिक्रमण हटाने के अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी दौलत राम शर्मा ने बताया कि मंदिर मार्ग ,बस अड्डा व अन्य स्थानों पर कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे गए व उनका सामान सड़क से हटाया गया। दौलत राम शर्मा ने बताया कि दुकानदारों को स त हिदायत दी गई है कि वह अपना सामान सड़क के किनारे बनी नालियों से आगे न रखें ताकि नवरात्र के दौरान मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रृद्घालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाना सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है। उन्होंने कहा कि अगर चालान करने के बाद भी किसी दुकानदार ने सामान बाहर रखा तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नही किया जाएगा।