पुलिस ने 6 लाख के नकली नोट बरामद किये

सिरसा: हरियाणा पुलिस ने अंबाला में 6 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 अभियुक्त अंबाला निवासी तथा तीन अभियुक्त बाहर के रहने वाले हैं। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां पर उन्हें 8 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में नकली नोट लेकर सप्लाई करने के लिए अंबाला रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं और वे नकली नोट सप्लाई करने के लिए कार में किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने एक छापामार दल का गठन करके रेलवे स्टेशन के रास्ते पर भेजा जहां पर कार में बैठे 6 व्यक्तियों को काबू किया और उनसे 6 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए, जिसमें 500 रुपये के 600 नोट, 1000 रुपये के 300 नोट शामिल हैं। अभियुक्तों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 489 ए,बी,सी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।

Demo