पुलिस प्रेमियों को देगी प्यार का आशियां

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा। आनर किलिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उनके लिए सुटेबल प्रोटेक्शन हाउस चिन्हित किया है। माननीय हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने जिला उपायुक्त से मिलकर उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णचंद एवं रेडक्रास सिरसा के सहायक सचिव लाल बहादुर पर आधारित कमेटी का गठन किया गया। इसके पश्चात कमेटी के सदस्यों ने अनेक जगहों का निरीक्षण किया गया। अनेक स्थानों का निरीक्षण करने के पश्चात पुराने डीसी आफिस के निकट स्थित कामकाजी महिला आवास को सुरक्षा की दृष्टि से उचित माना गया तथा उसे प्रोटेक्शन हाउस के रूप में चुना गया। जिसके पश्चात उपायुक्त कार्यालय ने उक्त स्थान के ग्रांउड फ्लोर को प्रोटेक्शन हाउस के रूप में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया व इस मंजूरी दे दी। इसलिए जिला प्रशासन के दिशानिर्देश अनुसार कामकाजी महिला आवास का ग्रांउड़ फ्लोर को प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए चुना गया है। यह स्थान प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए हर दृष्टि से उचित माना गया है जहां जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएंगे।