शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आज शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने RSS, ABVP और BJP से संबंधित पत्रिकाओं को 2.92 करोड़ के विज्ञापन बांटे। उन्होंने कहा कि हिमाचल भाजपा के नेता नैशनल हैराल्ड को लेकर जनता के सामने गलत तथ्य पेश कर रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में नरेश चौहान ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा पत्रिकाओं को दिए करोड़ों के विज्ञापन का हवाला देते हुए कहा कि RSS, ABVP से संबंधित उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र व नागपुर से छपने वाली पत्रिकाओं को विज्ञापन देने वाले आज वर्तमान सरकार पर किस आधार पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने नई दिल्ली से प्रकाशित ऑर्गेनाइजर व पंचजन्य मासिक मैगजीन को 1.62 करोड़, सोविनियर को 20.20 लाख, मातृवंदना मासिक मैगजीन को 20.16 लाख, ABVP शिमला मैगजीन को 17.64 लाख, विद्यार्थी निधि ट्रस्ट को 12.74 लाख, छात्र उद्यघोष मैगजीन को 7.74 लाख, दीप कमल संदेश को 4.60 लाख, नागपुर से प्रकाशित होने वाले तरुण भारत मैगजीन को 31.93 लाख व एजुकेशनल वैल्फेयर एवं चैरीटेबल सोसायटी को 15.68 लाख रुपए के विज्ञापन दिए।
नरेश चौहान ने कहा कि यह राशि किसी दैनिक समाचार पत्र को नहीं दी गई, उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नैशनल हेराल्ड की प्रति दिखाई और कहा कि इन्हें 2.34 करोड़ नहीं 1.01 करोड़ का विज्ञापन दिया गया है। नरेश चौहान ने कहा कि यह अखबार सांसद अनुराग ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भेजा जाए।