पेयजल पर खर्च होंगे 69 करोड़ : ध्वाला

ज्वालामुखी: जिला कांगडा के देहरा के चंगर क्षेत्र तथा खुंडियां, जयसिंहपुर व पालमपुर में पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए महत्वाकांक्षी पुनर्वास एवं स्त्रोत स्तर पर संवर्धन परियोजना पर 69 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इससे 53 पंचायतों की 398 बस्तियों को लाभान्वित होंगी। इसके अतिरिक्त चंगर क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात एवं सुधार के लिए थुरल विधान सभा क्षेत्र में 72 करोड लागत बन रही पेयजल योजना का कार्य युद्घ स्तर पर चल रहा है। जिससे आने वाले समय में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी।

यह जानकारी खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेश चंद ध्वाला ने ज्वालामुखी विधान साा के गा्रम पंचायत वडोग लाहड के महादेव गांव व गा्रम पंचायत वारी कलां में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी।

ध्वाला ने कहा कि धूमल सरकार आम आदमी की सरकार है और गरीब आदमी की सुविधा को ध्यान में राते हुए उनकी समस्या जानने के लिए आम आदमी के घर द्वार पर दस्तक देकर उनकी समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जा रहा है।

ध्वाला ने कहा कि चंगर क्षेत्र में आईटीआई खोल कर जल्द कक्षाएं आरभ्ंा की जाएंगी। जिससे चंगर क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि देहरा विकास खण्ड की 40 पंचायतें जलागम परियोजना के अंतर्गत लाई गई हैं। जिससे क्षेत्र चैक डैमों कुओं का निर्माण कर पेयजल एवं सिंचाई की सुविधा आम आदमी, किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

ध्वाला ने कहा कि गा्रम पंचायत वडोग लाहड में लगाग पांच लाख रूपए विभिन्न विकास कार्यो के लिए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें पटवार घर की मरमत, सडक व रास्तों का निर्माण किया जाएगा।

ध्वाला ने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से जनकल्याण के कार्यो में तेजी लाते हुए शीध्र जनता को सार्पित करने के निर्देश भी दिए। ध्वाला ने इस अवसर पर लगाग 90 शिकायतें सडक, स्वास्थ्य, बिजली व पानी आदि की आई, 75 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, शेष संबंधित विभागों को प्रेषित कर दी गई।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमति लता देवी, जिला परिद सदस्य श्रीमति मीना राणा, बीडीसी सदस्य श्री कर्म सिंह, ज्वालामुखी मण्डल अध्यक्ष कर्म सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Demo