पैराग्लाईडिंग प्री-वल्र्ड कप प्रतियोगिता अक्तूबर में प्रस्तावित: उपायुक्त

धर्मशाला : पैराग्लाईडिंग प्री-वल्र्ड कप-2010 से संबंधित बैठक का आयोजन शनिवार को बैजनाथ उपमण्डल के वन विश्राम गृह बीड़ में उपायुक्त कांगडा श्री आरएस गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक डा0 अतुल फुलझले, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री आरएस राणा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपायुक्त कांगडा ने जानकारी दी कि इस वर्ष कांगड़ा जिला की प्रसि़द्घ बीड़-बिलिंग घाटी में अक्तूबर, 2010 के दौरान पैराग्लाईडिंग प्री-वल्र्ड कप-2010 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को समय रहते आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष इस साहासिक पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता का आयोजन युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, पर्यटन एवं नागरिक उडयन तथा अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान, मनाली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए संबंधित पायलट को 25 अक्तूबर से पूर्व पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा तथा यह प्रक्रिया 20 अगस्त, 2010 से आरम्भ हो गई है जिसके लिए पंजीकरण करवाने की ऑनलाईन सुविधा भी उपलब्ध है।

श्री गुप्ता ने बताया कि पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पायलट को एैरो कल्ब ऑफ इण्डिया द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही पंजीकरण करवाना होगा जिसमें विदेशी एवं भारतीय पायलटों के लिए उडान हेतू मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पायलट के पास अपना प्रमाणित उपकरण होने के साथ-साथ उनका बीमा होना भी अनिवार्य होगा।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्घारा इस आयोजन के लिए 27 अक्तूबर से पहली नव बर, 2010 तक पैराग्लाईडिंग करवाने का प्रस्ताव एैरो क्लब आफ इण्डिया को भेजा जा रहा है तथा अनुमति मिलने के उपरान्त इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा की अन्तिम तिथि मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले पायलटों को प्रदेश सरकार द्घारा प्रोत्साहन के रूप में स माननीय राशि प्रदान की जाएगी जिसमें ओवरऑल चैम्पिपयनशिप में प्रथम, द्घितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पायलटों को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार रूपये की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी जबकि महिला चैम्पियनशिप, भारतीय उत्कृष्ट पायलटों तथा टीम चैम्पियन को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रथम, द्घितीय एवं तृतीय स्थान के रूप में को क्रमश: 20 हजार, 15 हजार और 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी ।

उपायुक्त ने बताया कि इस प्री-वल्र्ड कप प्रतियोगिता में फ्री-फलायर को भी निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप उडान की अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान पायलटों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए जाएगें जिसमें तीन दलों का गठन किया जाएगा जिसमें पुलिस, स्वास्थ्य, पर्वतारोहण विभाग के अतिरिक्त स्थानीय लोगों को भी गाईड के रूप में शामिल किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पायलटों के ठहरने तथा उनकी परिवहन इत्यादि की बेहतर व्यवस्था की जाएगी तथा पायलटों की सुविधा के लिए बीड एवं बिलिंग में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जाएंगे।

उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह इस प्रतियोगिता से पूर्व बीड से लेकर बिलिंग तक सड़क की मुरम्मत का कार्य पूर्ण कर दें जिसके लिए सरकार द्घारा धन राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी बीड एवं बिलिंग में पानी व्यवस्था को चुस्त-दरूस्त बनाने के भी निर्देश दिए।