मंडी: हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग में तैनात किए गए हजारों वर्करों ने सरकार से उनके लिए पॉलिसी बनाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही पैरा पंप ऑपरेटर व पैरा फिटर कर्मियों ने उन्हें 5 वर्षों में कांट्रेक्ट पर नियुक्त करने की मांग भी उठाई है। इसी मांग को लेकर सीएम के मंडी दौरे के दौरान पैरा पंप ऑपरेटर व पैरा फिटर संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा।
सीएम से मिले आश्वासन के बाद कर्मियों को सरकार के द्वारा उनके भविष्य को देखते हुए सही फैसला होने की उम्मीद जगी है। सोमवार को पैरा पंप ऑपरेटर व पैरा फिटर संघ जिला मंडी के प्रधान अनिल चौहान ने बताया कि उन्होंने संगठन की तरफ से सभी कर्मियों की मांगों को लेकर सीएम से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से जल शक्ति विभाग में तैनात पैरा पंप ऑपरेटरों व पैरा फिटर ने बताया है कि आज के महंगाई के युग में उनके परिवार का पालन पोषण कम वेतन पर संभव नहीं है। संगठन ने मांग उठाई है कि 2017 में नियुक्त हुए वर्करों को सरकार कोई पॉलिसी बनाकर 5 वर्ष पूर्ण होने पर 2022 में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जिससे आने वाले समय में इन्हें स्थाई नियुक्ति मिल सके।