ज्वालामुखी : सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री, रविन्द्र सिंह रवि ने शनिवार को धरोहर गांव प्रागपुर में एक करोड़ चार लाख रूपये से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना लग-कलियाड़ा, लग-डाडू-प्रागपुर की आधारशिला रखी । इस परियोजना के बनने से इस क्षेत्र के नौ गांव एवं 51 वस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र रवि ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा देहरा क्षेत्र के लिये 40 करोड़ रूपये की एक महत्वकांक्षी पेयजल योजना स्वीकृत की गई है, जिससे जसवां-प्रागपुर की 38 पंचायतों के 96 गांव लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त दो अन्य महत्वकांक्षी पेयजल योजनाएं, जिसमें 70 करोड़ रूयपे की राशि जिला कांगड़ा के चंगर क्षेत्र के लिये तथा 64 करोड़ रूपये की पेयजल योजना बिलासपुर के पेयजल समस्याग्रस्त गांवों के लिये स्वीकृत की गई है ताकि पेयजल समस्याग्रस्त गांवों में पीने के पानी का स्थाई समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि इन तीन परियोजनाओं के लिये 150 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि पेयजल हर मनुष्य की मूल आवश्यकता है, परन्तु लोगों को पानी की हर बूंद के संरक्षण एवं सदुपयोग बारे जागरूक होना होगा क्योंकि जिस प्रकार सूखा पडऩे से जल स्तर घटने लगा है, उससे निकट भविष्य में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संग्रहण करने के लिये लोगों को अपने घरों में भण्डारण टैंक का निर्माण करना होगा ताकि जल संरक्षण हो सके।
रविन्द्र रवि ने लोगों से आग्रह किया कि गर्मियों में भवन निर्माण का कार्य न करें। इसके अतिरिक्त टुल्लू पम्प का प्रयोग न करें अन्यथा संबन्धित व्यक्ति के पानी का कुनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों के दौरान प्रदेश में पांच हजार हैंडपम्प स्थापित करने के लक्ष्य के मुकाबले 5287 हैंडपंप, पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में स्थापित किये गये और चालू वित्त वर्ष के दौरान 2500 नये हैंडपंप स्थापित किये जाएंगे।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देहरा क्षेत्र की 40 करोड़ रूपये की पेयजल योजना की टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि गत वर्ष के दौरान प्रागपुर क्षेत्र में गर्मियों के मौसम में लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये 90 टैंकर/टै्रक्टर लगाये गये थे जिस पर 88 लाख रूपये व्यय हुए थे। परन्तु इस वर्ष पानी की बेहतर व्यवस्था होन पर केवल तीन ही टैंकर लगाये गये हैं।
रविन्द्र रवि ने कहा कि प्रागपुर निर्वाचन क्षेत्र में आठ पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन पर 48 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने मसोट गांव के लिये 2.50 करोड़ रूपये की उठाऊ सिंचाई योजना स्वीकृत करने की घोषणा की। इस योजना के बनने से इस क्षेत्र की 65 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त जलोटू गांव के लिये एक नलकूप स्वीकृत करने की घोषणा की।
मंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से प्रागपुर के तीन स्कूलों को 1100 रूपये प्रति स्कूल देने की घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वन निगम विजय ठाकुर, पूर्व विधायक नवीन धीमान, अध्यक्ष पंचायत समिति विश्व नाथ ने भी अपने विचार रखे |इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।