हरिपुरधार: मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज सिरमौर जिले के हरिपुरधार में नए राजकीय महाविद्यालय भवन के प्रथम चरण की आधारशिला रखी, जिसे 2.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस पूरे कालेज परिसर की लागत आठ करोड़ रुपये होगी।
इस अवसर पर विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सिरमौर जिले में गत दो वर्षो के दौरान विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर 95 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवधि में जिले में 287 किलोमीटर लम्बी नई सड़कों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में हरिपुरधार और नोहराधार में मार्केटिंग यार्ड की स्थापना पर 25-25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे तथा किसानों को खरीफ फसल के बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय मॉं भंगायणी मेले का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्थापित नई भारतीय रिजर्व बटालियनों में 4500 युवाओं की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के कोलर में स्थापित छठी भारतीय रिजर्व बटालियन के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 1000 युवाओं को कांस्टेबल के रूप में रोजगार मिलेगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि पंडित दीन दयाल किसान-बागवान समृद्धि योजना और दूध गंगा योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आएं, जिन्हें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। उन्होंने किसानों से जैविक खेती की ओर मुड़ने का भी आह्वान किया क्योंकि बाजार में जैविक उत्पादों की मांग काफी अधिक है।
प्रो. धूमल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा तथा स्वरोजगार, स्वावलंबन व स्वाभिमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत और गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य समान रूप से प्रगति पर है। लोगांे की मांग के अनुरूप प्रत्येक शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थान को आवश्यक अधोसंरचना उपलब्ध करवायी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांवटा-साहिब के लिए पॉलीटैक्नीक कॉलेज स्वीकृत किया गया है तथा पांवटा-साहिब के अस्पताल को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत किया गया है। इसके अलावा हरिपुरधार क्षेत्र के लिए डिग्री कॉलेज की घोषणा कर इसे कार्यशील बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बड़ू साहिब में निजी क्षेत्र में इटर्नल यूनिवर्सिटी खोली गई है तथा भविष्य में जिले में ऐसा एक और विश्वविद्यालय खोले जाने की संभावना है।
प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश में आई.आई.टी., ई.एस.आई. मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग संस्थान जैसे राष्ट्रीय स्तर के व्यवसायिक संस्थानों आरम्भ किए गए हैं ताकि युवाओं को प्रदेश में ही गुणवत्तापरक व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलन-हरिपुरधार सड़क मार्ग का रखरखाव किया जा रहा है जबकि दीदग को विभिन्न स्थानों से सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए लगभग सात करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिपुरधार-रेणुका सड़क तथा हरिपुरधार हैलिपैड तक जाने वाले मार्ग को पक्का किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुंदरघाट-शिवपुर सड़क को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर लगभग 15 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के किनारे ‘क्रॉस डेªनेज’ सुविधा उपलब्ध करवायी जाए अन्यथा संबंधित कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मेला मैदान में सुधार के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।
प्रो. धूमल ने इस मौके पर क्षेत्र के नए पैंशन धारकों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन भी वितरित की तथा जन शिकायतें भी सुनीं।