प्रदेश में स्थापित होंगे 3366 लोकमित्र केंद्र: कपूर

Demo ---

धर्मशाला: प्रदेश के लोगों को उनके घर-द्वार के समीप सूचना एवं सेवाएं उपलब्घ करवाने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राज्य में 3366 लोकमित्र केन्द्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें से अब तक विभिन्न पंचायतों में 2185 लोकमित्र केन्द्र स्थापित किए जा चुके हैं।

यह जानकारी उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री, श्री किशन कपूर ने सोमवार को धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के गांव पासू में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि राज्य की 90 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है तथा गांव के लोगों को अपने विभिन्न कार्यों के लिए किराया खर्च करके शहर आना पड़ता है । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं को उनके घर द्वार पर निपटाने के लिए प्रशासन जनता के द्वार आरम्भ किया गया है ताकि लोगों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला अथवा उप मण्डल स्तर पर बार-बार न जाना पडे़। उन्होंने बताया कि सरकार के ध्यान में लाने के लिए लोग किसी भी शिकायत को इन केन्द्रों में जाकर ई-समाधान के माध्यम से पंजीकरण भी करवा सकते हैं जिसके लिए उन्हें मात्र 4 रूपये अदा करने पड़ेंगे और ई-समाधान में पंजीकृत शिकायत के समयबद्ध निपटारे के लिए सरकार द्वारा समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि लोगों को लोकमित्र केन्द्रों के माध्यम से प्रथम चरण में मतदाता पंजीकरण, बिजली बिल भुगतान, टैलीफोन एवं मोबाईल भुगतान, पुलिस शिकायत का पंजीकरण, लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की जानकारी इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होंगी जबकि दूसरे चरण में पासपोर्ट सम्बन्धी सूचना, स्कूल के परीक्षा परिणाम, रोजगार कार्यालय पंजीकरण जैसी सेवाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी रोजगार कार्यालयों का कम्प्यूटीकरण करके ऑन-लाईन कर दिया जाएगा जिससे बेरोजगार युवा रोजगार संबंधी सूचना इन्टरनैट पर भी देख सकते हैं।

श्री कपूर ने कहा कि प्रदेश में खरीफ फसल के लिए राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कार्यान्वित की जा रही है जिसके अन्तर्गत मक्की, धान, आलू और अदरक को पायलट आधार पर लाया जाएगा। उन्होंनें बताया कि इस योजना के तहत प्राकृतिक आगजनी, आसमानी बिजली से होने वाले नुक्सान, तूफान, ओलावृष्टि, सूखा एवं कीट रोग इत्यादि के नुक्सान के लिए क्षतिपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन फसलों की क्षतिपूर्ति औसतन उत्पादन का 80 प्रतिशत रखा गया है तथा छोटे एवं सीमांत किसानों को कुल प्रीमियम पर 50 प्रतिशत अनुदान देना पड़ेगा ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा से हुए फसल नुक्सान की एवज में किसानों को बीमा योजना से क्षतिपूर्ति की जा सके।

उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर शिविर में आए संयम पुत्र श्री संजीव कुमार, जोकि रक्त कैंसर के रोगी हैं, उन्हें ईलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत से आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त पासू गांव की कूहल की आवश्यक मरम्मत हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

इस अवसर पर सड़क, बिजली, पानी इत्यादि से सम्बन्धित 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष के शीघ्र समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तुरन्त निपटाने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कांगड़ा संदीप कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमापति जम्बाल, अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त भाजपा मण्डलाध्यक्ष कृपाल सिंह व मीडिया प्रभारी शक्ति चड्डा भी उपस्थित थे।