प्रधानमंत्री द्वारा अफगानिस्‍तान को अतिरिक्‍त सहायता दिये जाने की घोषणा

Photo of author

By संवाददाता

नई दिल्ली: अफगानिस्‍तान के पुनर्निर्माण और विकास के लिए भारत ने 1.5 अरब डालर की आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रतिबद्धता जताई है । इसके अलावा प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने अफगानिस्‍तान को 50 करोड़ अमरीकी डालर की आर्थिक सहायता का भी आश्‍वासन दिया है । इसका उद्देश्‍य अफगानिस्‍तान को एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सुदृढ़ बनाने के लिए अफगान जनता के प्रयासों में सहयोग देना है । इसके अंतर्गत छोटी विकास परियोजनाओं संबंधी भारत के कार्यक्रम के तीसरे चरण में 10 करोड़ अमरीकी डालर की सहायता उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दिया गया है ।

इसके साथ ही काबुल और अन्‍य नगरों की नगर पालिकाओं के रख -रखाव समर्थन प्रशिक्षण और ढांचागत सुविधाओं के साथ 1000 बसें भेंट की जाएंगी । अगले तीन वर्षों के दौरान अफगान रोगियों की भारत के कुछ विशिष्‍ट अस्‍पतालों में चिकित्‍सा के लिए एक स्‍वास्‍थ्‍य पैकेज की घोषणा भी की गई है । इसका क्रियान्‍वयन अफगान जन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के माध्‍यम से किया जाएगा । इसके साथ ही काबुल विश्‍वविद्यालय के कृषि विभाग के समुन्‍नयन और कृषि विज्ञान की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को छात्रवृत्‍ति के लिए आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराये जाने के आश्‍वासन के साथ-साथ अफगानिस्‍तान के किसानों को 500 ट्रेक्‍टर की भेंट और बीजों की उपलब्‍धता और कृषि क्षेत्र के लिए भी सहायता दिये जाने की घोषणा की गई है ।