धर्मशाला 5 मार्च: लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को उनके घरद्वार पर ही निपटाने के उद्देश्य से आज शाहपुर विधानसभा के गांव रिड़कमार में आज प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), धर्मशाला डीसी राणा ने की।
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य कारण आम जनता को अपनी शिकायतों एवं समस्याओं के निदान के लिये न तो लम्बी यात्रा करनी पड़े और न ही किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़े।
राणा ने बताया कि सरकार लोगों को स्वच्छ, पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध है और सरकार प्रयासरत है कि जनता के घर-द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। इसके अतिरिक्त जन शिकायतों के त्वरित निदान के लिये सभी विभागों में जन-शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किये गये हैं। ई-समाधान के अन्तर्गत भी जन-शिकायतों का ऑनलाइन समाधान किया जा रहा है तथा सूचना प्रौद्योगिकी की बेहतर सेवाएं लोगों तक पहुंचाने के लिये प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर 3366 लोकमित्र केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ई-गवर्नेंस के माध्यम से राजस्व एवं जन-कल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इस अवसर पर द्रीणी, ररूलेहड़, कनोल, बोह, रिड़कमार, भलेहड़ इत्यादि पंचायतों के कुल 52 मामले प्रेषित किये गये जिनमें से राजस्व विभाग के 12, कल्याण विभाग के 8, खण्ड विकास के 8, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के 7, लोक निर्माण के 5, विद्युत के 2, परिवहन निगम के 3 और चिकित्सा, खाद्य आपूर्ति व उपायुक्त कार्यालय से सम्बन्धित एक-एक मामले प्रस्तुत किये गये। जिन्हें सम्बन्धित विभागों को निपटारे हेतू प्रेषित कर दिया गया।
इस अवसर पर आस-पास के गांवों के लगभग 300 से अधिक लोग व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।