नाहन: प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हमें पहले से ही सजग रहना आवश्यक है ताकि हम हर परिस्थिति में अपने जान-माल की होने वाली क्षति को कम कर सकें। यह विचार हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला द्वारा उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के संबंध में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर उपायुक्त सिरमौर श्री जीके श्रीवास्तव ने कहे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए हमें हर समय तैयार रहना चाहिए ताकि इन आपदाओं के प्रभाव को कम कर सकें। उन्होंने कहा कि आपदा के समय घर के आसपास के लोगों में चेतना लाएं कि ऐसी परिस्थितियों में किस प्रकार एक-दूसरे का सहयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय हमें टीम बनाकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी भी रूप में आ सकती है जिससे निपटाने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहना होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा का सामना किसी बाहरी राहत के इन्तजार के बजाय पूर्व तैयारी और एक-दूसरे से मिलजुल कर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में सभी विभागों के कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला की कोर्स निदेशक डॉ0 जीपी कपूर ने कहा कि हर इलाके की कुछ संभावित आपदाएं होती है उनकी जानकारी हमें रखनी चाहिए और अपने कार्यालय, मोहल्ला में एक टीम बनाकर आपदा के समय ठहरने और खाने-पीने के इन्तजाम करने चाहिए। उन्हांेने कहा कि ऐसी स्थिति में हमें प्राथमिक उपचार का सामान भी तैयार रखना चाहिए जिसमें पटिटयां, बीटाडीन, पैरासीटामोल, सीटि, टार्च, चाकू, रस्सी, साबुन, बिस्कुल तथा छोटा तोलिया आदि आवश्यक सामान शामिल है। उन्होंने कहा कि घबराने से कोई भी आपदा दूर नहीं होती इसलिए दिमाग को शांत रखें और बच्चों, वृद्धों और स्त्रियों के बारे में पहले सोचें। उन्होंने कहा कि आप जितने ज्यादा तैयार होंगे, तो आपदा के दौरान और उसके बाद उतनी ही जल्दी सामान्य हो सकेंगे और उतना ही कम नुकसान आपको सहना होगा। ज़िला राजस्व अधिकारी सुश्री ज्योति राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन से हमें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने कार्यशाला में भाग ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय तथा अपने आसपास के क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।