प्राकृतिक जल स्रोतों में डाली जायेंगी क्लोरिन की गोलियां

नाहन: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब के अधिषाशी अभियन्ता श्री केएल ठाकुर ने आज यहां बताया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए प्राकृतिक जल स्रोतों को स्वच्छ रखने तथा ग्रामवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिए प्राकृतिक स्रोतों में क्लोरिन की गोलियां डाली जायेंगी ताकि जल जनित रोगों की रोकथाम हो सके।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष बारिश कम होने से प्राकृतिक जल स्रोतों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि पोका पंचायत की भटरोग पेयजल में पानी की कमी तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क से मलबा गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया कि भटरोग ग्राम वासियों को उठाउ पेयजल योजना कोटगा कांडो के लिए नए स्रोत से जोड़कर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को पेयजल तथा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में पड़ने वाले प्राकृतिक जल स्रोतो की सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि ग्रीष्म ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

Demo