प्रागपुर से CM की बड़ी घोषणाएं, पेंशनरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को जनवरी में मिलेगा एरियर

Photo of author

By Hills Post

प्रागपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार को कांगड़ा जिले के प्रागपुर में आयोजित 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। यह पहली बार था जब राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन धरोहर गांव प्रागपुर में किया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए खजाने का मुंह खोलते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कठिन वित्तीय हालातों के बावजूद मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए 90 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की, जिससे उनके लंबित एरियर का भुगतान इसी जनवरी माह में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच सेवानिवृत्त हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनकी ग्रेच्युटी और लीव एनकैशमेंट के एरियर का बड़ा हिस्सा (ग्रेच्युटी के अलावा 50% और लीव एनकैशमेंट का 70%) भी इसी महीने दिया जाएगा, जिस पर सरकार 96 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

किसानों और बागवानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए मुख्यमंत्री ने एक ‘कृषि और बागवानी आयोग’ के गठन का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए आगामी बजट सत्र में विधेयक लाया जाएगा। साथ ही, राज्य के भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए ‘समृद्ध हिमाचल विजन’ दस्तावेज तैयार किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। स्थानीय विकास को गति देते हुए उन्होंने प्रागपुर में एसडीएम कार्यालय और नल्सूहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी घोषणा की।

अपने संबोधन में सीएम सुक्खू ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए आंकड़ों के जरिए बताया कि पूर्व भाजपा सरकार के मुकाबले वर्तमान सरकार को केंद्रीय अनुदान और जीएसटी मुआवजे में भारी कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद, राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से राजस्व बढ़ाकर और फिजूलखर्ची रोककर आर्थिक स्थिति को संभाला है।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हिमाचल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में देश में 21वें स्थान से छलांग लगाकर 5वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने मनरेगा दिहाड़ी को 247 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये करने और आपदा प्रभावितों को देश का सबसे बड़ा राहत पैकेज देने की बात भी दोहराई। समारोह में परेड कमांडर आईपीएस तरुणा के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘द व्हाइट ट्रुथ’ वेब सीरीज भी रिलीज की और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।