प्राचीन धरोहरों को सहेज कर रखें: संजय चौधरी

Demo ---

धर्मशाला : प्राचीन धरोहर स्मारकों व संस्कृति को संजाये रखना आज की आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। यह विचार आज पुराना कांगड़ा किला के परिसर में विश्व संग्रहालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कांगड़ा के विधायक श्री संजय चौधरी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्राचीन धरोहरों को संभालना पुरातत्व विभाग का ही नहीं, हम सब का दायित्व है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि इन्हें सहेजने मे रूचि दिखाएं और अन्य लोगों को भी इनके महत्व के बारे में जागरुक करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल हो सके।

इससे पहले टीआर, शर्मा अधीक्षण पुरातत्व वित्त मण्डल शिमला ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश ड़ाला। उन्होंने कहा कि प्राचीन कलाकृतियों, धरोहरों तथा स्मारकों आदि के रखरखाव के लिये विश्व के 34 देशों में विभाग के विशेषज्ञ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं ।

इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने सांसकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया तथा विधायक ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये एक हजार रूपये एच्छिक निधि से देने की घोषणा की।

इस अवसर पर पुरातत्व विभाग द्वारा संस्कृति जनचेतना कार्यक्रम के तहत दुर्लभ छायाचित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।