ज्वालामुखी: 155 प्रादेशिक सेना द्वारा निकाली गई साईकिल रैली ने राज्य के युवाओं को जगह- 2 जाकर प्रादेशिक सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। कमान अधिकारी कर्नल अमरजीत सिंह चन्दोन की कमान वाले 14 सदस्यी दल ने हिमाचल प्रदेश के चम्बा,डल्होजी,नूरपुर,बकलोह,मंडी,पालमपुर,शिमला,सोलन,ऊना,अम्ब का दौरा कर चुका है। नायब सुबेदार मोहन लाल इस दल में अपना सफर चार जनवरी को पठानकोट से शुरु किया था।
इस साईकिल रैली ने राज्य के अलग-2 स्कूलो में जाकर युवाओं को प्रादेशिक सेना मे शामिल होने के लिए महत्वपूर्ण जानकारीयां दी। इस रैली का मुख्य उदेशय पंजाब,हिमाचल प्रदेश और जम्मू कशमीर के बेरोजगार युवाओं को प्रादेशिक सेना के बारे जागरुक करना है। ताकि वह प्रादेशिक सेना का हिस्सा बन सके। यह दल 54 दिनो बाद 3100 किलोमीटर का सफर तय कर बापिस पठानकोट पंहुचेगा। इस दल मे नायब सुबेदार मोहन लाल,हवलदार रविन्द्र,सतीथ,विजय पाल,नायक पूर्ण चंद,रशपाल शर्मा,राजेश सिंह,यशपाल,नरेश कुमार,यशपाल,अजय कुमार ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।