ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के वार्ड न. 6 बौहण में रहने वाला 15 वर्षीय अनिल कुमार शनिवार देर शाम प्रैशर कुकर फट जाने से बुरी तरह से झुलस गया। उसकी हालत को देखते हुए उसके घरवाले तुरंत उसे ज्वालामुखी अस्पताल में उपचाराधीन के लिए ले आए। अस्पताल में अनिल कुमार के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी घरके बाहर ही अपने निजी कामों को लेकर व्यस्त थी । उन्होंने अनिल कुमार को कहा कि रसोई में गैस के उपर रखे प्रैशर कुकर को नीचे उतारने के लिए कहा, लेकिन जैसे ही अनिल कुमार ने कुकर को उतारा तो वह उतारने से पहले ही उसके हाथ के उपर ही फट गया। कुकर के फटने से अनिल कुमार का मुंह इसकी चपेट में आ गया और उसका मुंह बुरी तरह से झुलस गया। अनिल कुमार को तुरंत ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डयूटी पर तैनात डा. अमित वर्मा ने तभी उसका ईलाज शुरू कर दिया। डा. अमित वर्मा ने बताया कि अनिल की प्रैशर कुकर फटने से अनिल कुमार का लगभग 30 प्रतिशत झुलस गया है।
उन्होंने बताया कि प्रैशर कुकर के फटने से ज्यादा अनिल कुमार का चेहरा ही प्रभावित हुआ है, परंतु उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।