फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

Photo of author

By Hills Post

नाहन: महिला के प्र्रेमी युवक ने प्यार में आहत होकर एक पुल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट व महिला का फोटो मिला है, जिसमें महिला के साथ प्रेम संबंध का जिक्र किया गया है। पांवटा साहिब पुलिस ने मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के तहत गांव फतेहपुर निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र राम पाल ने शनिवार तडके कुडियो पुल पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्थानीय एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग माना जा रहा है।

मृतक युवक की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला के साथ युवक के प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है युवक प्र्रेम में अपने को आहत महसूस कर रहा था व उसने पहले पुल के उपर ही रस्सी का फंदा गले में डाला व पुल से छलांग लगा दी। शनिवार तडके लोगों ने शव को पुल से लटकते पाया। मामले में संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि किसी ने युवक को मारकर पुल से न लटका दिया हो क्योंकि मृतक युवक भारी बारिश के उपरांत भी साफ व सूखे कपडों के बीच पाया गया। पुलिस ने प्रथम जांच में मामला आत्महत्या का दर्ज किया है। डीएसपी पांवटा साहिब वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्जकर हर पहलू से जांच शुरू कर दी गई है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।