फसल बचाने के लिए जान पर खेल गया किसान

Photo of author

By रविंद्र सिंह

चण्डीगढ: सिरसा में डबवाली के गांव गोदीकां में अपनी फसल को बचाने के खातिर एक किसान ने अपनी जान पर खेल गया। किसान को घायलावस्था में डबवाली के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गांव गोदीकां का किसान अर्जुन दास फसल को बचाने के लिए टयूबवेल के काटे गए बिजली कनेक्शन को वापिस जोडऩे के प्रयास में बुरी तरह झुलस गया।

पार्टी न मिलने पर लाईनमैन ने काटा कनेक्शन

अर्जुनदास ने बताया कि उसने अपनी 12 एकड़ जमीन पर कपास-नरमा की बिजाई की हुई है। उसे टयूबवेल का कनेक्शन लिए हुए करीब दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन गांव में तैनात लाईनमैन धर्मपाल उससे टयूब्वैल की पार्टी मांगता है। सोमवार शाम को जब लाईनमैन धर्मपाल उसके पास आया और उससे टयूब्वैल लगाने की एवज में पार्टी मांगने लगा, लेकिन उसने इंकार कर दिया। गुस्से में धर्मपाल ने उसके टयूब्वैल का कनेक्शन काटते हुए कहा कि पार्टी देने के बाद ही कनेक्शन लगेगा।

करंट लगने से झुलसा अर्जुनदास

अर्जुन दास के अनुसार वह अपनी फसल को बचाने के लिए वह टयूब्वैल का कनेक्शन करना चाहता था। मंगलवार सुबह वह अपने पड़ोसी सन्नी को साथ लेकर टयूब्वैलों को जाती बिजली का मेन स्विच बंद करने निकल गया। जैसे ही उसने लाइट बंद करने का प्रयास किया तो उसे करंट लग गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मौका पर खड़े अर्जुन दास के पड़ौसी सन्नी ने उसे उपचार के लिए डबवाली के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। इस संदर्भ में जब बिजली निगम के एक्सीएन बी.के. रंजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसान उन्हें लाईन मैन के खिलाफ लिखकर दे, तो वे मामले की जांच करवाएंगे। किसान ने खुद जोखिम मोल लिया। किसान को इसकी सूचना निगम के उच्च अधिकारियों से करनी चाहिए थी, लेकिन किसान ने बिजली निगम के सिस्टम से छेडख़ानी करके गलत किया। इसके चलते किसान पर भी कानूनी कार्रवाई बनती है।