फूफा ने मार-मारकर की भतीजे की हत्या

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा : फतेहाबाद जिला के रतिया क्षेत्र में पडऩे वाले गांव बुर्ज में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। हत्या की वजह केवल इतनी थी कि उक्त व्यक्ति के लड़कों के साथ उस २२ वर्षीय युवक का पैसे का लेन-देन चल रहा था। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक जसवीर सिंह के भाई कुलवंत सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उसने अपने बहनोई को कुछ रूपए उधार दिए थे।

कुछ समय बीत जाने के बाद वह रूपए के लिए उसके पास गया तो वह आनाकानी करने लगा। इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ। जसबीर सिंह ने आरोप लगाया कि बीती रात भी इसी बात को लेकर उसका बहनोई दुदडऱाम ने अपने लड़के गुरलाल व सुबेसिंह साथ उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसके भाई जसबीर सिंह के सिर पर लाठियां लगी।लाइियों के प्रहार से वह भी घायल हो गया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसके भाई जसवीर सिंह की मौत हो गई। मौत की खबर पाकर हमला करने वाले तीनों लोग भाग निकले। वहीं डीएसपी राव रमेश पाल ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में लगी हुई है।