सोलन: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हाल ही में आई आपदा ने कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस आपदा के समय बंगलुरू में बसे हिमाचली समुदाय हिमाचली इन बंगलुरू (एचआईबी) ने आगे आकर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।

एचआईबी समुदाय ने अपने नेटवर्क के माध्यम से एक लाख रुपए की धनराशि एकत्रित की। उन्होंने माध्यम से आवश्यक राहत सामग्री जैसे दवाइयां, कंबल, सूखा राशन, गैस स्टोव आदि खरीदे। यह सामग्री मंडी जिला के थुनाग, बल्ह, धार जरोल जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचाई गई।
एचआईबी टीम ने राहत कार्य को केवल धन इकठ्ठा करने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि स्थानीय प्रशासन और एसडीएम कार्यालयों के संपर्क में रहते हुए यह सुनिश्चित किया कि ज़रूरतमंदों तक मदद समय पर और सही तरीके से पहुंचे। राहत सामग्री को स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया, जो इसे प्रभावित परिवारों में वितरित किया रहा है।
एचआईबी समुदाय, जो बंगलुरू में रहने वाले हिमाचलियों को जोडऩे का कार्य करता है, न केवल सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय रहता है, बल्कि आपदा के समय भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में आगे रहता है।