बघाट बैंक लोन मामला: 3.49 करोड़ की देनदारी में गारंटर गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन पुलिस ने बघाट बैंक के करोड़ों रुपये के लोन डिफ़ॉल्ट मामले में एक गारंटर को गिरफ्तार किया है। M/S सोलन हाईवेज नाम की एक फर्म ने बैंक से यह लोन लिया था, जिसमें विनोद कुमार नाम का व्यक्ति गारंटर बना था। फर्म के लोन न चुकाने पर बैंक ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया था, जिसकी कुल देनदारी ब्याज सहित करीब 3.49 करोड़ रुपये बनती है।

पुलिस के अनुसार, लोन रिकवरी का यह मामला सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सोलन की अदालत में चल रहा है। विनोद कुमार को गारंटर होने के नाते अदालत में पेश होने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह लगातार इनकी अनदेखी कर रहा था।

इस पर अदालत ने 25 अक्टूबर को विनोद कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इसी वारंट पर कार्रवाई करते हुए सोलन सदर पुलिस की टीम ने शनिवार (1 नवंबर) को आरोपी विनोद कुमार को गांव घलुत से गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया है।

22 डिफाल्टरों पर चल रही है कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि बघाट बैंक के डिफॉल्टरों के खिलाफ यह एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अदालत ने कुल 22 डिफॉल्टरों और गारंटरों के खिलाफ वारंट जारी किए थे। इनमें से 9 सोलन जिले के हैं। अब तक सोलन के 4 डिफॉल्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 4 ने खुद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

बाकी 13 बकाएदार शिमला और सिरमौर जिलों के रहने वाले हैं, जिनके वारंट कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों की पुलिस को भेज दिए गए हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।