नूरपुर: बचो-बचो कोरोना से बचो। यह संदेश कोई और नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह संदेश कोरोना भूत दे रहा है। ज़िला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से बचने के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान के तहत कलाकारों ने रविवार को ज्वाली उपमंडल के गांवों में घूमकर लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक किया।
कलाकार अमरीक बैंस ने इस जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत झोल तथा पधर में कोरोना भूत के वेश में लोगों को कोरोना से बचने और नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसके साथ कलाकारों ने लोगों को ‘दो गज दूरी- मास्क है जरूरी’, ‘भीड़ से दूर रहने’, ‘बार-बार साबुन से हाथ धोने’, ‘बेवजह घरों से बाहर न निकलने’ का संदेश दिया।
इसके अतिरिक्त कलाकारों ने कोरोना के लक्षण लगने पर जांच करवाने, टीकाकरण करवाने तथा अन्य लोगों को भी इस बारे में प्रेरित करने की अपील की। कोरोना भूत ने गांवों में घूमकर लोगों को कोरोना से सचेत रहने के साथ-साथ प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।