बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट गठित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा आज यहां दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन आकांक्षा डोगरा ने की।  

आकांक्षा डोगरा ने कहा कि यह पहल बच्चों के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाओं के लिए नालसा योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि फ्रैंडली सेवा योजना के तहत बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट का गठन किया गया है। यूनिट में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता, पी.एल.वी. शामिल है।

solan child legal unit

सचिव ने कहा कि गठित कानूनी सेवा यूनिट का उद्देश्य उन बच्चों तक पहुंचना है जो समाज की मुख्यधारा से बाहर है। उन्होंने पैरा लीगल स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि समाज के सभी स्तरों तक नालसा के विषय में जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सत्र 21 दिसम्बर, 2024 को भी अयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश शमशेर सिंह भी उपस्थित थे।

--- Demo ---

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।