नाहन : बाल विकास परियोजना नाहन के अंतर्गत “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ आज किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी इशाक मोहम्मद द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रारंभिक बाल्यावस्था में पोषण एवं शिक्षा की मजबूत नींव ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार होती है।

इस प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन के रूप में आशिमा राघव, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाहन रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया। उन्होंने बाल विकास के विभिन्न चरणों, बच्चों की मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षक प्रदीप भटनागर, आदित्य ठाकुर एवं कमल सैनी, धीरज पुंडीर भी मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान पोषण भी पढ़ाई भी से संबंधित विभिन्न विषयों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यवहारिक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की।
यह बाल विकास परियोजना नाहन की प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला थी, जिसमें 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के उद्देश्यों, गतिविधियों एवं कार्यान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि कर बच्चों के पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाना है।