बजरंग कुश्ती क्लब धर्मपुर को प्रदान की 50 रेसलिंग मैट

Photo of author

By Hills Post

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने आज सोलन जिला के धर्मपुर में बजरंग कुशती क्लब धर्मपुर को अपनी एच्छिक निधि से 50 रेसलिंग मैट प्रदान किए।डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य और शारीरिक विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि खेल और व्यायाम को प्रतिदिन नियमित समय प्रदान करने से युवाओं का पूर्ण विकास सुनिश्चित होता है।

उन्होंने कहा कि कुश्ती एक ऐसा खेल है जो मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के साथ-साथ युवाओं में अत्यन्त लोकप्रिय भी है।स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यरत है। प्रदेश में सांसदों और विधायकों की सक्रिय भागीदारी से त्रिस्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुम्भ में कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, एथेलेटिक्स, वालीबाॅल, बास्केटबाल जैसी खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ज़मीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान में सहायक सिद्ध होगा।

आयुष मन्त्री ने बजरंग कुशती क्लब धर्मपुर के उभरते हुए पहलवानों का आह्वान किया कि कुश्ती की बारिकियों को समझें और नियमित अभ्यास से राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने अपनी और से बजरंग कुशती क्लब धर्मपुर को 20 रेसलिंग किट प्रदान की।बीडीसी धर्मपुर के उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, युवा भाजपा नेता संजय ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, यश्पाल ठाकुर, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, बजरंग कुशती क्लब धर्मपुर के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।