बड़सर को 100 बिस्तरों का अस्पताल और CBSE स्कूल, CM सुक्खू ने की बड़ी घोषणाएं

Photo of author

By Hills Post

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर कई बड़ी घोषणाएं कीं। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़सर अस्पताल को 100 बिस्तरों तक स्तरोन्नत करने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बड़सर में अगले शैक्षणिक सत्र से CBSE की कक्षाएं शुरू करने का ऐलान किया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बड़सर में एक इंडोर स्टेडियम बनाने, पार्किंग की सुविधा देने और स्थानीय कॉलेज में MA व MCom की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के मुख्य बाजारों और पंचायतों में सोलर लाइटें लगाने का भी आश्वासन दिया।

हमीरपुर के लिए 300 करोड़ का कैंसर संस्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर में 300 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक कैंसर केयर संस्थान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 7 विशेषज्ञ विभाग शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बड़सर क्षेत्र में सड़कों के सुधार के लिए 96 करोड़ रुपये और बाबा बालक नाथ मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए 65 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी देने की भी जानकारी दी।

पिछली भाजपा सरकार पर साधा निशाना

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने पिछली भाजपा सरकार पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में 1000 करोड़ रुपये की लागत से ऐसे भवन बनाए जो आज खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बिना स्टाफ के 600 स्कूल खोल दिए, जिससे शिक्षा का स्तर इतना गिरा कि राज्य 21वें स्थान पर पहुंच गया। हमने सुधार किए और आज हिमाचल शिक्षा में 5वें स्थान पर है।

शराब की नीलामी से 450 करोड़ की अतिरिक्त आय

मुख्यमंत्री ने शराब लाइसेंस को लेकर भी पिछली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चहेतों को 10 प्रतिशत प्रीमियम पर लाइसेंस रिन्यू कर लाभ पहुंचाया, जबकि वर्तमान सरकार ने जब शराब की दुकानों की नीलामी की, तो राज्य को सालाना 450 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के रास्ते बंद करके सरकार ने 3000 करोड़ रुपये बचाए हैं, जिसे अब कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जा रहा है।

आपदा राहत और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए घोषित 1,500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज अभी तक राज्य को नहीं मिला है। उन्होंने प्रदेश के सभी सात सांसदों से यह राशि जल्द दिलाने में मदद करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 51 रुपये और भैंस का 61 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। साथ ही प्राकृतिक खेती के गेहूं और मक्की पर भी एमएसपी दी जा रही है।

इससे पहले बड़सर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चेक भी भेंट किए।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।