नाहन: बडूसाहिब विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में हुई आपसी मारपीट में करीब 14 लोग घायल हो गए। इस झगडे में कुछ सेवादारों के भी शमिल हो जाने से मामले ने तुल पकड लिया और इससे खफा छात्रों ने भवनों व वाहनों के शीशे तोड दिए। वीरवार रात को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम राजगढ व सराहां पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिरमौर भी मौके पर पहुंच गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी मंगलवार तक कालेज में छुट्टी कर दी है। अधिकतर बच्चे अपने घरों को चले गए है। एसडीएम राजगढ राजेश मारिया ने बताया कि वीरवार रात करीब आठ बजे गेट पास को लेकर इंजीनियरिंग कालेज के एक छात्र तथा सिक्युरिटी गार्ड में कहा-सुनी व धक्का-मुक्की हुई, जिस पर कुछ ओर छात्र वहां आ गए व गार्ड के साथ हल्की मारपीट हुई। इसी दौरान वहां एमएससी के एक छात्र ने अपने छोटी कृपाण दिखाकर छात्रों को डराने का प्रयास किया, जिस पर इंजीनियरिंग के छात्रों ने उसे भी पीट दिया। यद्यपि यह मामला उस समय वहां सुरझ गया लेकिन उसके बाद रात करीब साढे 11 बजे वह अपने समर्थकों सहित होस्टल में पहंुच गया और इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों की पिटाई कर दी। इसके पश्चात सैकडों छात्र एकत्र हो गए और उन्होंने कालेज परिसर में जमकर तोड फोड की।
करीब सभी भवनों को शीशे तोड दिए जबकि 15-20 वाहनों को भी तोड फोड की। इस दौरान एक दर्जन छात्र व दो सेवादार जख्मी हो गए। राजगढ अस्पताल में दीवान नेगी, नवीन शर्मा, कुणाल धर्माणी, भूपेंद्र सिंह, सुशांत, दीवाकर, अभिलाष शर्मा, आदित्य, जगदेव सिंह के अलावा ग्रंथी जसविंद्र, सेवादार गुरूसेवक सिंह व सुरक्षा कर्मी कुलदीप सिंह को उपचार के लिए यहां लाया गया, जिसमें से कुणाल धर्माणी जिसकी बाजू टूट गई है व दीवाकर जिसकी टांग में फ्रेक्चर हैं, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है व शीघ्र ही दोनों पक्षों की ओर से क्रास प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ छात्रों के साथ अध्यापकों व सेवादारों ने उनके होस्टल में आकर उनसे तलवारों व कृपाणों से हमला किया। छात्रों का कहना है िकवह बडूसाहिब में सुरक्षित नहीं है, इसलिए उन्हें कहीं अन्यंत्र माइग्रेशन दी जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर खोफ का माहौल बनाने का आरोप लगाया। उधर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य जगजीत सिंह उर्फ काकावीर से संपर्क करने पर उन्होंेने बताया कि जब छात्रों का एक गुट होस्टल में घुसने लगा तब सेवादार उन्हें रोकने वहां गए लेकिन छात्र उन्हें भी उनके साथ समझकर ऐसे आरोप लगा रहे है। उन्होंने बताया कि छात्रों ने करीब एक करोड की संपति को नुकसान पहंुचाया है और कालेज मंगलवार तक बंद कर दिश्या गया है। डीएसपी बबीताराणा पाल ने बताया कि छानबीन चल रही है, शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी।