नाहन: राजगढ उपमण्डल के बडू साहिब में कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया विश्वविद्यालय के 6 छात्रों ने पांच गांवो में पौष्टिक तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों पर शोध किया । शोध में विदेशी छात्रों द्वारा एटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं का सहयोग लिया । इस शोध में विदेशी छात्र पेयजल के नमूने भी एकत्रित किए । कुल मिलाकर इन छात्रों का उद्देश्य लोगों में पौष्टिक आहार को लेकर जागरूकता पैदा करना है।
एटरनल विश्वविद्यालय हर वर्ष यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है। गिरी नदी के समीप खूबसूरत वादियों में स्थित बडू साहिब विश्वविद्यालय पहुंचकर विदेशी छात्र बेहद खुश नजर आए । एक माह के शोध के बाद यह छात्र वापिस लौट गए है। अपने शोध कार्यो के अलावा छात्रों ने स्थानीय छात्रों से भी अपनी संस्कृति का आदान प्रदान किया । जहां इन विदेषी छात्रों को बडू साहिब पहुंच कर अलग तरह का अनुभव हुआ, वहीं एटरनल विश्वविद्यालय के छात्र भी अपने विदेशी दोस्तों को रोमांचित करने में लगे रहे ।