नाहन: शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन नर्सिंग इनफारमेटिक्स सोमवार को शुरू हुई। इस अवसर पर अपने संबोधन में कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष व एटरनल विश्वविद्यालय के कुलपति बाबा इकबाल सिंह ने कहा कि आज के युग में शिक्षा उद्योग बन चुकी है लेकिन ट्रस्ट गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा देने में कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग का व्यवसाय एक मरीजों की सेवा से जुडा है। लिहाजा इस व्यवसाय को अपनाने वालों को हरेक बिंदू से शिक्षा दी जानी चाहिए, जिसमें अध्यात्मिक शिक्षा भी जुडी है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के भीतर दो तरह की उर्जा होती है, जिसमें से साकारात्मक उर्जा दैव्य होती है जबकि नाकारात्मक उर्जा व्यक्ति के अभिमान से जुडी होती है। नर्सिंग क्षेत्र में दाखिल होने वाले लोगों को अपनी साकारात्मक उर्जा को पहचानना चाहिए। उन्होंने नर्सों को देवी का रूप भी दिया। हिमाचल में अपनी तरह यह पहला कार्यक्रम है जिसमें नर्सिंग के बारे जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम की शुरूआत अकादमी के बच्चों द्वारा शब्द-कीर्तन कर किया, साथ अध्यक्ष कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब बाबा इकबाल सिंह जी ने दीप प्रजवलि कर कार्यक्रम को आगे बढाया। दो दिवसीय कार्यक्रम में अमेरिका के पांच विश्वद्यिालयों के शिक्षाविद इस कांफ्रेंस में अपने शोध पत्र पढंेगे साथ ही नर्सिंग के क्षेत्र में अपने विचार प्रकट कर रहे हैं। यूएसए से पहंुचे शिक्षाविदों में डा. विलियम गोरोस्की, डा. मैरीलू, डा. सेंडरा व डा. चरणजीत कौर बरार ने नर्सिंग के बारे में उपस्थित देश के कौने-कौने से आए डाक्टरस, प्रोफेसरस व छात्रों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ को जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्यतिथि डा. जयश्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नर्सिंग को नई टेक्नालॉजी के साथ अपनाना चाहिए जिससे की नर्सिंग में हमें ओर बेहतर स्वास्थ्य की बारिकियों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर मरीजों के साथ सही तरीके व सही उपचार के साथ व्यवहार किया जाए जो तो मरीज जल्द ठीक हो सकता है। कार्यक्रम में यूएसए से आए डा. विलियम ने कहा कि मेडिकल टेक्नालॉजी इतनी बेहतर हो चुकी है कि घातक से घातक बीमारी का भी उपचार किया जा सकता है, लेकिन बीमारी की सही जानकारी होनी चाहिए। डा. विलियम ने कार्यक्रम के स्क्रीम पर डेमो दिखाकर नर्सिंग से संबंधित विभिन्न जानकारियां वितरित की। दो दिवसीय के कार्यक्रम में वाइस चांसलर इंटरनल यूनिवर्सिटी डा. मनमोहन सिंह अटवाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में समय-समय पर देश व विदेश के जाने माने चिकित्सक व प्रोफेसरस विभिन्न तरह की जानकारियां यहां पर आकर छात्रों को दे रहे हैं, जिससे यहां के छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश व विदेश में अपना नाम कमा रहे है। कार्यक्रम में डा. अटवाल द्वारा देश व विदेश के जाने माने डाक्टरस व प्रोफेसर के साथ-साथ मंत्रियों के संदेश भी पढाए गए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के साथ-साथ देश व विदेश से आए प्रोफेसर व डाक्टरों ने भाग लिया|