नाहन: आज के जमाने में पढाई करने के बाद कहीं से भी डिग्री हासिल की जा सकती है लेकिन यदि उसके बाद भी बच्चे उल्टे सीधे कार्य करने लग जाएं तो उस पढाई का कोई लाभ नहीं रहता। इसके विपरीत बडू साहिब में जो शिक्षा के साथ अध्यात्मिक शिक्षा का ज्ञान यहां पढ रहे बच्चों को दिया जा रहा है उसके बाद कोई भी बच्चा विश्व में कहीं भी चला जाए असफल नहीं हो सकता। यह उदगार बडू साहिब पहंुचे पंजाब के केबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मंझीठिया ने व्यक्त किए। श्री मंझीठिया बडू साहिब में आयोजित 24वें वार्षिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि बोल रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहाडी क्षेत्र के शांति इलाही की इस घाटी के बारे में मैने बहुत कुछ सुना था लेकिन जब यहां पर देखा तो उससे कहीं अधिक पाया।
उन्होंने कहा कि अच्छी से अच्छी से पढाई आप कहीं भी कर सकते हैं लेकिन शिक्षा के साथ अध्यात्मिक शिक्षा बडू साहिब में देखने को मिलती है जो कि शिक्षा में एक अलग उदाहरण है। उन्होंने कहा कि संत बाबा तेजा सिंह ने बडू साहिब की जिस धरती तपस्या की हो उसी धरती पर उन्हें बाबा के रहमो कर्म से उन्हें भी यहां आने का मौका मिला इसलिए वह अपने आप को खुद नसीब समझते हैं। प्रधानाचार्य अकाल अकादमी बडू साहिब डा0 नीलम कौर ने कार्यक्रम के दौरान अकादमी की वार्षिक रिपोर्ट पढी। उन्होंने कहा कि पहले कलगीधर ट्रस्ट की उत्तर भारत में 71 अकादमी थी लेकिन अब यह संख्या बढ कर 101 हो गई है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि अकाल अकादमी बडू साहिब में 16 देशों के बच्चे यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बडू साहिब में गरीब बच्चों निःशुल्क में शिक्षा प्रदान की जा रही है साथ ही निःशुल्क चिकित्सा भी प्रदान की जा रही है। समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों के सांस्कतिक कार्यक्रमों पेश किए गए जिसका लोगों द्वारा खूब लुत्फ उठाया गया। समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें फुटबाल, वालीबाल, हाकी, खो-खो, क्रिकेट, बैड मिंटन, टेबल टेनिस, क्रास कंट्री, बाधा दौड, जलेबी दौड आदि खेलकूद आयोजित किए गए। इस दौरान विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मंच पर से प्रस्तुत विभिन्न राज्यों की सांस्कतिक की झलक पाते ही लोगों का उत्साह ओर बढ गया। इस अवसर पर अमेरिका में 9-11 को हुए आतंकी हमले का भी नाटय द्वारा जीवंत कार्यक्रम पेश किया गया। इस मौके पर भुपेंद्र सिंह पूर्व डीजीपी वेस्ट बंगाल, डा. इंद्रजीत कौर अध्यक्ष पिंगलवाडा ट्रस्ट अमृतसर, प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, संजीव शर्मा के अलावा कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा इकबाल सिंह आदि मौजूद थे।