नाहन : जिला सिरमौर के मुख्य डाकघर नाहन में शनिवार को अभिकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण एवं विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य डाकघर नाहन की डाकपाल इंदु भरमोरिया ने की। बैठक में एपीएम राजीव शर्मा, तपेंद्र ठाकुर और रितु तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान डाक विभाग से जुड़े लगभग दो दर्जन अभिकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य फोकस आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए डाक विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर और प्रभावी रूप से पूरा करने की रणनीति पर रहा। डाकपाल इंदु भरमोरिया ने अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय में डाक सेवाओं का महत्व लगातार बढ़ रहा है और इस बढ़ती जिम्मेदारी को देखते हुए विभाग ने इस वर्ष के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। उन्होंने कहा कि अभिकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और प्रयासों के बिना इन लक्ष्यों को हासिल करना संभव नहीं है।

उन्होंने अभिकर्ताओं से आग्रह किया कि आगामी वित्तीय वर्ष की तैयारी को ध्यान में रखते हुए अधिक खाते खोले जाएँ। उन्होंने कहा कि खाता खोलने की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए डाकघर स्तर पर भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
बैठक के दौरान एपीएम राजीव शर्मा और तपेंद्र ठाकुर ने अभिकर्ताओं को डाक विभाग की विभिन्न बचत एवं जमा योजनाओं के साथ-साथ ग्राहक सेवा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि अभिकर्ताओं के माध्यम से खोले जाने वाले खाते विभाग की वित्तीय प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अधिकारियों ने लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि ग्राहकों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखना, उन्हें डाकघर की योजनाओं के लाभों से अवगत कराना, विशेष अवसरों पर अधिक संख्या में खाते खोलने पर ध्यान देना, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाना तथा डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देना—ये सभी उपाय वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो सकते हैं।
अंत में, डाकपाल इंदु भरमोरिया ने सभी अभिकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सभी अभिकर्ता मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, तो निर्धारित लक्ष्य समय से पहले पूरे किए जा सकते हैं। बैठक में अभिकर्ताओं ने भी अपने सुझाव रखे और विभाग को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।