सोलन : थाना मानपुरा क्षेत्र के गांव निचला खेड़ा में आज एक प्रवासी महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसके पति द्वारा की गई बताई जा रही है।
थाना मानपुरा पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कानूनी कार्यवाही शुरू की। मृतका की पहचान संगीता पत्नी चुनू कुमार साहनी, निवासी गांव एवं डाकघर चिटखाल, जिला सीवान (बिहार) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला की हत्या उसके पति चुनू कुमार साहनी ने ही की है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
एफ.एस.एल. टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही एस.पी. बद्दी और एस.डी.पी.ओ. बद्दी ने भी स्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है ताकि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है और आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है।