बद्दी: पड़ोसी ने पूर्व उपप्रधान को मारी गोली, गंभीर हालत में पीजीआई रेफ़र

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : आज दोपहर साई गांव, बस स्टैंड के समीप, पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह को उनके पड़ोसी सुरेश कुमार उर्फ आूकू, पुत्र रघुवीर, निवासी गांव खाली ने गोली मार दी।

घायल सोहन सिंह को तुरंत सी.एच.सी. बद्दी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे के उपचार के लिए पी.जी.आई., चंडीगढ़ रेफ़र कर दिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बद्दी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का गहनता के साथ अपराध स्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्यों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के माध्यम के संकलित किया और आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व उपप्रधान और आरोपी के बीच पड़ोसियों के मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी इस गंभीर घटना में बदल गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस मामले में शांति बनाए रखें और किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।