सोलन : बद्दी हाउज़िंग फेज़-1 क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खड़ी हुई एक फोर्ड फिगो (नंबर HP63B 8622) कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार से धुआँ और लपटें उठने लगीं। आसपास के लोग घबराकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे।
इसी दौरान गश्त पर निकली बद्दी पुलिस पार्टी ने मौके की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय नागरिकों से मदद ली और उपलब्ध संसाधनों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लोगों के सहयोग और पुलिस की मुस्तैदी से कुछ ही समय में आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इससे कार को पूरी तरह जलने से बचा लिया गया और आसपास की अन्य गाड़ियों व संपत्ति को भी नुकसान नहीं हुआ।

कार मालिक ने बद्दी पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि यदि पुलिस और स्थानीय लोग समय पर मदद के लिए न पहुँचते तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।
इस घटना को लेकर बद्दी पुलिस प्रशासन ने भी बयान जारी किया। पुलिस ने कहा कि यह घटना इस बात का उदाहरण है कि समय पर सूचना और सामूहिक प्रयास से बड़ी से बड़ी आपदा पर काबू पाया जा सकता है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति, दुर्घटना या संदिग्ध परिस्थिति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि “जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस तरह की घटनाओं में पुलिस हमेशा तत्पर है।”