बद्दी पुलिस की तत्पर कार्रवाई: लूट और जबरन वसूली के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : बद्दी पुलिस ने लूट और जबरन वसूली (Extortion) के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत घटित हुई थी, जिसकी शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया।

शिकायतकर्ता विशेन्द्र कुमार यादव, मूल निवासी जिला सिवान (बिहार) ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि दो अज्ञात युवक उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सितलपुर की ओर ले गए। रास्ते में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया। इसके अलावा आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया और उसके परिजनों व मित्रों से Google Pay के जरिए करीब 59,000 रुपये की राशि अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

बद्दी पुलिस की तत्पर कार्रवाई

शिकायत मिलते ही डीएसपी बद्दी अभिषेक (IPS) के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार (मूल निवासी सिवान, बिहार, हाल निवासी निचली सण्डोली, बद्दी) और नितिश कुमार (मूल निवासी छपरा, बिहार, हाल निवासी हरिपुर सण्डोली, बद्दी) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे अपराध से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं दोनों आरोपी किसी और आपराधिक गतिविधियों में तो शामिल नहीं रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।