सोलन : बद्दी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के किराए के कमरे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई थाना बद्दी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान करण सिंह पुत्र लेख राम, निवासी गांव बिल्लावाली, तहसील बद्दी, जिला सोलन (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने किराए के कमरे में ग्राहकों को शराब पिलाने और बेचने का कार्य कर रहा है। इस पर थाना प्रभारी बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिल्लावाली क्षेत्र में आरोपी के कमरे पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरे से अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। बरामद शराब में 01 पेटी में 12 बोतलें (Imperial Blue, 750 ml), 01 पेटी में 48 पव्वे (Imperial Blue, 180 ml), 01 पेटी में 23 बोतलें (Imperial Blue, 375 ml), 01 पेटी में 24 बोतलें (Royal Stag, 375 ml) और 01 पेटी में 48 पव्वे (Royal Stag, 180 ml) शामिल थीं। सभी बोतलों पर “Sale in Chandigarh” अंकित पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह शराब हिमाचल प्रदेश में बिक्री हेतु अधिकृत नहीं थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास शराब के भंडारण या बिक्री से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं था। इस पर थाना बद्दी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पास यह शराब कहाँ से आई और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।