सोलन : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण एवं यातायात सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए वाहनों को हिमाचल प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल किया गया है। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस जिला बद्दी को 3 नए वाहन प्रदान किए गए, जिनमें 2 इलेक्ट्रिक वाहन तथा 1 इंटरसेप्टर वाहन शामिल हैं।
आज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान ने बद्दी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण को सुदृढ़ करने हेतु इन वाहनों को जिले के विभिन्न पुलिस थानों में तैनात किया।

SP विनोद कुमार धीमान ने कहा कि इन वाहनों का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि जनता को आपात स्थिति में तेजी से सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इन अत्याधुनिक मोबाइल पुलिस वाहनों से क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था अधिक प्रभावी और तकनीक-सक्षम बनेगी।
नए पुलिस वाहनों में स्पीड लेजर गन, हाई-रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस कैमरे और एल्को-सेंसर (Alco-Sensors) जैसी उन्नत तकनीकें उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से तेज गति से वाहन चलाने और नशे में ड्राइविंग जैसे उल्लंघनों पर प्रभावी निगरानी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इन वाहनों के माध्यम से ‘Dial 112’ पर प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया संभव होगी। साथ ही दुर्घटना की स्थिति में प्रशिक्षित पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता करेंगी।
पुलिस वाहन लगातार गश्त संचालन के दौरान पूरे बद्दी क्षेत्र में 24×7 सुरक्षा एवं पुलिस उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।