बद्दी पुलिस ने बरोटीवाला निवासी को 3.9 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस थाना बद्दी की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को स्वराज माजरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से 3.9 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र तरसेम लाल, निवासी गांव बग्गुवाला, डाकघर बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन के रूप में की है। आरोपी के पास से बरामद मादक पदार्थ को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह नशा कहां से लाया था तथा इसे किसे बेचने की योजना थी।

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।