सोलन : थाना बद्दी पुलिस ने आज क्षेत्र में स्कूल बसों व अन्य वाहनों की विशेष ट्रैफिक चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान का उद्देश्य वाहनों की सुरक्षा, दस्तावेज़ों की वैधता और यातायात नियमों के पालन की जांच करना था।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कूल बस को पकड़ा, जो कई गंभीर उल्लंघनों के साथ संचालित हो रही थी। बस न केवल फिटनेस प्रमाण पत्र के बिना चलाई जा रही थी, बल्कि उस पर वैध नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। इसके अलावा, स्कूल बस में बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक अग्निशमन उपकरण (फायर सेफ्टी) भी उपलब्ध नहीं पाए गए।

इन गंभीर खामियों को देखते हुए थाना बद्दी पुलिस ने स्कूल बस को मौके पर ही जब्त कर लिया और चालक/प्रबंधक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत चालान जारी किया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।