सोलन : अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए बद्दी पुलिस ने आज से 10 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की। पहले ही दिन पुलिस अधीक्षक बद्दी के नेतृत्व में BBN क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से कुल 23 वाहन जब्त किए गए, जिनमें 8 ट्रैक्टर, 1 टिप्पर (खनन में संलिप्त), 6 जेसीबी, 7 ट्रैक्टर और 1 टिप्पर (बिना नंबर प्लेट) शामिल हैं।
इस अभियान का उद्देश्य खनन माफिया पर नकेल कसना और बिना पंजीकरण वाले भारी वाहनों पर रोक लगाकर जनसुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुलिस दल गश्त, औचक निरीक्षण और विभागीय समन्वय के माध्यम से खनन संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरत रहे हैं। बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मुहिम आगे भी सख्ती से जारी रहेगी और अवैध खनन से जुड़े किसी भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।